लॉकडाउन के दौरान बंद रही मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें 15 अगस्त से चलाई जाएंगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये ऐलान किया है कि पहले चरण में कोरोना के टीके लगवा चुके लोगों को ही सफर करने दिया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि एक ऐसी ऐप की शुरुआत हुई है, जिसमें दोनों टीके लेने की जानकारी देने के बाद लोगों को लोकल का पास जारी किया जाएगा. जिनके पास स्मार्टफोन नहीं, उनके लिए लोकल ट्रेन के कार्यालय में इंतजाम किया गया है.