BJP के Pralhad Joshi को चुनौती दे रहे है लिंगयात संत, येड्डियूरप्पा की कोशिश नाकाम

  • 4:15
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024
इस बार कर्नाटक(Karnataka) के लोकसभा चुनाव में एक करोड़पति संत चुनाव लड़ रहे हैं वो केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी(Pralhad Joshi) के खिलाफ खड़े हुए हैं धारवाड़ से, प्रहलाद जोशी(Pralhad Joshi) पांचवीं बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं पहले चार बार वो लगातार जीते लेकिन इस बार कांग्रेस(Congress) के उम्मीदवार की तरफ से जो चुनौती है वह अपनी जगह है लेकिन लिंगयात संत की चुनौती ने प्रहलाद जोशी के लिए नए सिरे से समस्या खड़ी कर दी है क्योंकि लिंगयात बीजेपी(BJP) के परंपरागत वोटर है

संबंधित वीडियो