कानून मौजूद हैं, अब कार्रवाई का समय है : वकील दामिनी घोष

  • 7:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2023
NDTV के साथ साझीदारी में ह्युंडई की पहल 'समर्थ' के लॉन्च में विधि सेंटर फ़ॉर लीगल पॉलिसी में टीम लीड (डिसएबिलिटी इन्क्लूज़न एंड एक्सेस) दामिनी घोष भी दिव्‍यांगों के लिए समावेशी स्थान बनाने पर चर्चा में शामिल हुईं. 'समर्थ' दिव्‍यांगों को समान अधिकारों के लिए एक पहल है. दामिनी घोष ने मौजूदा कानूनों पर बात की और बताया कि कैसे उनका कार्यान्वयन समय की मांग है.

संबंधित वीडियो