सीएम वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

  • 0:46
  • प्रकाशित: दिसम्बर 17, 2017
राजस्थान के फतेहपुर में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. पुलिस ने कई युवकों को भगा-भगाकर पीटा. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फतेहपुर में एक जनसंवाद कार्यक्रम के लिए आईं थीं, लेकिन फतेहपुर में सरकारी कॉलेज की मांग कर रहे छात्र कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने काले झंडे भी दिखाए. पुलिस ने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके विरोध में कुछ छात्रों ने पुलिसवालों पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने 11 छात्रों को गिरफ़्तार भी लिया.

संबंधित वीडियो