Mustafabad Building Collapse: के मुस्तफाबाद में एक इमारत गिर गई है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की खबर आ रही है. घटनास्थल पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य करने में जुटी है. इमारत के मलबे को जल्दी से हटाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इस इमारत में घटना के कई लोग मौजूद थे लेकिन उनकी संख्या पक्के तौर पर कितनी है इसका पता रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही चल पाएगा. हालांकि, सूत्र बता रहे हैं कि इस इमारत में घटना के समय करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. इनमें से अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. जबकि अभी 12 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है.