देश का पहला स्‍वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत, देखिए ताजा वीडियो

  • 2:28
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2023
INS विक्रांत देश की तकनीकी कुशलता और इंजीनियरिंग कौशल का प्रमाण है. INS विक्रांत के कमीशन के साथ ही देश उन देशों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गया है जो खुद स्‍वयं के विमान वाहक पोत का निर्माण कर सकते हैं. विक्रांत की अधिकतम गति करीब 28 समुद्री मील है. वहीं यह विमानवाहक पोत 262 मीटर लंबा, 62 मीटर चौड़ा और 59 मीटर ऊंचा है.

संबंधित वीडियो