आज मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया जाएगा.कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट पेश करेंगे. सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि ये अंतरिम बजट ही होगा. पहले ऐसी ख़बरें थीं कि सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी, जिसे लेकर विपक्षी दल हमलावर थे. आम चुनाव नज़दीक है, ऐसे में सरकार बजट में कुछ लोकलुभावन एलान कर सकती है. किसानों के लिए सरकार कुछ बड़ा एलान कर सकती है. साथ ही वित्त मंत्री के पिटारे से मिडिल क्लास के लिए भी कुछ निकलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सरकार आयकर छूट की सीमा में कुछ राहत दे सकती है. बजट पेश होने से पहले संसद में मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. ये बैठक सुबह 10 बजे होगी जहां बजट पर कैबिनेट की मुहर लगेगी. इसके बाद ही बजट पेश किया जाएगा.