प्रवासी श्रामिकों के पलायन का सिलसिला जारी, स्टेशनों पर भारी संख्या में लोग

  • 7:30
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2021
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच महानगरों से प्रवासी श्रामिकों का पलायन जारी है. पिछले कुछ हफ्तों से शुरू हुआ पलायन हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है, मुंबई के स्टेशनों के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं. जोकि अपने घर जाना चाहते हैं. लेकिन अब न ही इनकी जेबों में पैसे हैं और न ही जाने का कंफर्म टिकट. इन परेशान श्रामिकों से बात की सोहित राकेश मिश्रा ने.

संबंधित वीडियो