Lamberghini फेम सिंगर Ragini Tandan से NDTV की खास बातचीत

  • 6:42
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2020
Lamberghini फेम सिंगर Ragini Tandan ने आज अपना लेटेस्ट सॉन्ग 'अभी अभी' लॉन्च कर दिया है. इस सॉन्ग को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से लॉन्च किया है. अंबाला में जन्मीं और दिल्ली में पली बढ़ीं रागिनी टंडन अपने सॉन्ग Lamberghini से धूम मचा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर भी हैं. जल्द ही वे बॉलीवुड में भी गायकी करती नजर आएंगी. पेश है नरेंद्र सैनी से उनकी खास बातचीत...