देश में जारी कोरोना संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं सरकार की तरफ से इस संकट से बचने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण उद्योगों का हाल बेहाल हो गया है. अनलॉक 1 के बाद भी हालात बदले नहीं हैं. फरीदाबाद में 18,000 छोटे बड़े उद्योगों में काम करने वाले 2.5 लाख मजदूर बेरोजगार हो गए हैं.