भारत ने गुरुवार को कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे (IND vs SL) में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने 43.2 ओवर में 216 रनों के लक्ष्य को हासिल किया. जिसमें केएल राहुल ने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 36 रन बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने 39.4 ओवर में श्रीलंकाई टीम को ऑल आउट कर किया था. नुवानिडू फर्नांडो ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन की पारी खेली. जबकि भारत के लिए मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए. यादव ने कुसल मेंडिस, दासुन शनाका और चरिथ असलंका को आउट किया. सिराज ने अविष्का फर्नांडो, दुनिथ वेलालेज और लाहिरू कुमारा का शिकार किया. श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था.