भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 का चौथा मैच खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय बल्लेबाजी शुरू हो गई है. ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं, बता दें कि भारतीय इलेवन में बदलाव हुए हैं. शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर शानदार परफॉर्मेंस किया है. इसके अलावा आजके मैच में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.