Madhya Pradesh News: दुनिया के फेमस राइटर और फ़िलॉसफ़र...विलियम शेक्सपियर ने लिखा था कि नाम में क्या रखा है। जिसे हम गुलाब कहते हैं, अगर उसे किसी और नाम से भी पुकारा जाए तो भी उसकी खुशबू उतनी ही मीठी होगी। आज कचहरी में नाम की बात इसलिए चली..क्योंकि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है। फैसला भगवान श्री कृष्ण के नाम पर है। वैसे तो भगवान श्री कृष्ण के 1000 नाम हैं। कोई भक्त कान्हा कहता है..कोई मुरलीधर, कोई माखन चोर...यानी जिसकी जैसी भावना प्रभु मूरत देखी तैसी। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार अब कृष्ण के नाम के साथ जुडे़ 'माखन चोर' के टैग को हटाने के लिए सामाजिक चेतना का अभियान चलाएगी। साहित्य और पाठ्यक्रम से भी माखन चोर शब्द हटाने की तैयारी है। क्या धार्मिक ग्रंथों में माखन चोर शब्द वर्णन है...अगर है..तो माखन चोर शब्द से परहेज क्यों? मोहन सरकार के इस फैसले को देश का संत समाज कैसे देखता हैं? जवाब इस रिपोर्ट में मिलेगा। #MakhanChor #LordKrishna #MohanSarkar #MadhyaPradesh #ReligiousDebate #MPNews #HindiNews