Karachi Fireworks Blast: पाकिस्तान के कराची शहर में पटाखों के गोदाम में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में कम से कम पच्चीस लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्ना रोड पर हुए इस विस्फोट के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घना धुआं आसमान में छा गया, दुकानों के शीशे टूट गए और लोग जान बचाकर भागने लगे। फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही है, जबकि एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पाकिस्तान में ऐसे पटाखा गोदाम हादसे पहले भी कई बार हो चुके हैं।