Karnataka News: रील्स का नशा आजकल सभी के सर चढ़ कर बोल रहा है.. चंद लाइक्स और कॉमेंट्स के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं.. यहां तक की जोखिम लेने से भी नहीं चूक रहे और ये क्रेज़ लोगों के लिए कईं बार जानलेवा साबित हो जाता है, एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां एक युवक की वायरल होने की चाहत में खतरनाक रील बानाना उसकी मौत की बजह बन गई.