कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और फिर हत्या..आर जी कार मेडिकल कॉलेज का वो काला कांड..आखिर वहां असल में क्या घटा..आज 4 महीने बाद भी कई सवाल हैं जो गूंज रहे हैं..इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया था. इसे लेकर चल रही जांच में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है..इस मामले में CFSL की रिपोर्ट ने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं..Central Forensic Science Laboratory यानि कि केंद्रीय फोरेंसिक अनुसंधान प्रयोगशाला ने CBI को एक रिपोर्ट सौंपी है...