India-Pakistan Ceasefire के बाद पाकिस्तान से नाराज हुआ दोस्त China, क्या है नाराजगी की वजह ? | US

India-Pakistan Ceasefire: इंडिया और पाकिस्तान के बीच सीजफायर चीन के लिए सिरदर्द बन गया..सीजफायर के बाद भारत औऱ पाकिस्तान में तो शांति लौटी लेकिन चाइना की नींदे उड़ गई और उसे दोस्त पाकिस्तान की बेवफाई का गम सताने लगा..जिस दोस्ती के चर्चे दुनियाभर में हैं उसे देखते ही देखते कैसे भूल गया पाकिस्तान...मुसीबत की घड़ी में अपने जिगरी को भुला अमेरिका के दर पर पहुंचा पाकिस्तान तो दो दोस्तों के बीच कड़वाहट घुलने लगी..और अब ये जगजाहिर हो गई है, पूरी दुनिया को इस बदलती दोस्ती के रंग दिखने लगे हैं...मगर दोस्त के मुल्क में अमन लौटने से चीन खफा क्यों है..उसे कौनसा गम खा रहा है..चलिए जानते हैं.. 

संबंधित वीडियो