Kolkata Rape Murder Case: Sanjay Roy के गुनाहों की कुंडली और Crime की कहानी उसके दोस्तों की जुबानी

  • 4:30
  • प्रकाशित: अगस्त 24, 2024

Sanjay Roy Crime History: कोलकाता कांड का मुख्य आरोपी है संजय रॉय जिसे अदालत ने जेल भेज दिया है ये ही वो इकलौता शख्स है जिसकी गिरफ्तारी इस मामले में हुई है. संजय रॉय से जुड़े कई स्याह सच सामने आ चुके हैं लेकिन सवाल ये है कि उसने जो बताया है. उसने जो माना है क्या वो पूरा सच है क्या वो अकेला ही था या और भी कोई इस जघन्य वारदात में शामिल है. इस बीच एनडीटीवी ने संजय रॉय के दोस्तों से बात की तो उसकी घिनौती हरकत के कई परदे खुलते चले गए.

संबंधित वीडियो