Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को इस दिन मिलेगी अपने गुनाहों की सजा!

  • 3:13
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2025

Kolkata R.G Kar Medical College कांड के आरोपी Sanjay Roy के लिए CBI ने कोर्ट से मांगी मौत...संजय रॉय वही आरोपी है जिसपर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लेडी डॉक्टर का रेप और मर्डर करने का आरोप है. गुरुवार को कोलकाता के सियालदह कोर्ट में इस केस की सुनवाई पूरी हुई. सुनवाई के आखिरी दिन CBI ने कोर्ट में कई बातें कहीं. इसमें सबसे प्रमुख था...संजय रॉय को फांसी देने की मांग. आइए जानते हैं कि इस केस का फैसला कब आएगा.
 

संबंधित वीडियो