Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है. सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय पर 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. सजा के जवाब में कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सज़ा पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी सज़ा की मांग की। एक डॉक्टर ने कहा कि वे अधिक कठोर फैसले के लिए उच्च न्यायालयों में अपील करेंगे।