Kolkata Rape Murder Case Breaking: आरोपी Sanjay Roy ने ही किया था Trainee Doctor से रेप, DNA हुआ मैच: सूत्र

  • 3:31
  • प्रकाशित: सितम्बर 06, 2024

Sanjay Roy DNA Match: कोलकाता रेप-मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. लेकिन अब इस मामले में सीबीआई जांच आखरी चरण पर पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक, मृतका और आरोपी का डीएनए मैच हो गया है. DNA रिपोर्ट सीबीआई के पास पहले ही आ चुकी थी, जिसको फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया था. एम्स के एक डॉक्टरों का पैनल ने DNA रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक अब तक की तफ्तीश में  रेप और हत्या में केवल सजंय रॉय ही शामिल था ,किसी दूसरे शख्स की भूमिका सामने नहीं आई है. सीबीआई इस मामले में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगो के बयान भी दर्ज कर चुकी है 10 लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट कराए गए, जो सीबीआई की SOP का हिस्सा थे, जिससे चार्जशीट पेश करते वक्त कोई कमी न रह जाए.

संबंधित वीडियो