चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून तिमाही) में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस पर प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि आंकड़े हैरान करने वाले नहीं है क्योंकि, लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद पड़ गया था. ये आंकड़े पूरे नहीं क्योंकि रिपोर्ट में असंगठित क्षेत्र के आंकड़े नहीं आते हैं. अगर असंगठित क्षेत्र के आंकड़ों को जोड़ लें तो गिरावट करीब 40 प्रतिशत के आसपास होगी.