बीजेपी से सस्पेंड चल रहे कीर्ति आजाद सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनका पार्टी में स्वागत किया. बता दें कि कीर्ति आजाद ने बीजेपी में रहते हुए पार्टी की कई मोर्चों पर आलोचना की थी. एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि यह मेरे लिए घर वापसी जैसी स्थिति है. मैं बीजेपी को काफी पहले से ही छोड़ना चाह रहा था, इसकी एक वजह तो यह है कि केंद्र सरकार ने सत्ता में आने के बाद सिर्फ आम जनता को ठगने का का काम किया है. यही वजह है कि आज जनता उनपर भरोसा नहीं कर रही है.