किंग कोहली बंदूक वाले फायर में खोए रहे और BCCI तीली वाली आग सुलगाता रहा!
प्रकाशित: जनवरी 24, 2022 07:29 PM IST | अवधि: 10:42
Share
मूवी 'पुष्पा' में नायक पुष्पा का अंदाज़ उसका एटीट्यूड ही फ़िल्म की कामयाबी का सबसे बड़ा फ़ैक्टर है. ये एटीट्यूड ही है जिसे विराट कोहली की शख़्सियत में लोग पसंद करते हैं और उन्हें कामयाब भी बनाता रहा है.