कई दिनों से जारी कयास के बाद आखिरकार ये साफ हो गया है कि उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने चीन का दौरा किया और शी चिनफिंग से मुलाकात की. चीन और उत्तर कोरिया दोनों ने इस बात की पुष्टि की है. इस पुष्टि के पहले ही जब हरे डब्बों से सजी एक ट्रेन चीन में दाखिल हुई तो ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि उसमें उत्तर कोरिया के सबसे ताकतवर नेता सवार हैं. इस बात पर हैरानी तो होती है कि जब वक्त की कमी से दुनिया के तमाम बड़े नेता हवाई सफर करते हैं तो उत्तर कोरिया उल्टी गंगा क्यों बहा रहा है. हवाई सफर से किम जोंग की ये नफरत पुश्तैनी है.