मध्य प्रदेश के खरगोन में हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने कल तक 52 संपत्तियों को ढहा दिया था. इसमें पीएम आवास योजना के तहत बना एक मकान भी शामिल है. यह घर हसीना फखरू के नाम पर है. उनका ये भी कहना है कि प्रशासन ने कई बार उन्हें घर खाली करने का नोटिस दिया था. अब जब उनका घर जमींदोज कर दिया गया है तो उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है.