Khan Sir News: BPSC परीक्षा मामला, अस्पताल में भर्ती हुए खान सर | Patna Student Protest | Bihar

  • 3:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2024

Patna Student Protest: बिहार के पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. टीचर खान सर की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें आनन-फानन में पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पटना में BPSC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करने खान सर भी पहुंचे थे..बताया जा रहा है कि खान सर की तबीयत रात को ही बिगड़ गई थी...उनके गले से आवाज नहीं निकल रही थी...सांस लेने में तकलीफ हो रही थी...इसके बाद कुछ दवा खाकर वो सो गए... इस वक्त पटना के डॉक्टर प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हैं.

संबंधित वीडियो