‘वेट एंड वॉच’, इस स्थिति में है अभी भारत, कि तालिबान से बात करें या ना करें. समझौता करें या ना करें. मान्यता दें या ना दें. भारतीय सरकार में ये जो क्या करें या ना करें वाली स्थिति है, वो ‘वेट एंड वॉच’ वाली स्थिति बहुत सोच-समझकर ली गई है. इसमें वैसी वाली क्लैरिटी नहीं है, जो आप आजकल उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं. भारत का बेशक आतंकवाद पर एक पोजिशन है, लेकिन तालिबान के संदर्भ में भारत ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति अपना रहा है.