NDTV Khabar

खबरों की खबर: क्या बदल रहे हैं नीतीश कुमार के तेवर?

 Share

जनता दल युनाइटेड के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से पेगासेस कांड की जांच की मांग और दिल्ली में ओम प्रकाश चौटाला से लंबी मुलाक़ात ने एनडीए के सबसे बड़े घटक बीजेपी के कान खड़े कर दिए हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी तक इस मुद्दे पर ख़ामोशी की चादर ओढ़ रखी है. वहीं अपने ताज़ा बयान में जेडीयू के दिग्गज नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ये कहकर नई बहस छेड़ दी कि नीतीश पीएम मैटेरियल हैं, जवाब में बीजेपी ने ये कहकर अपनी झेंप मिटाई कि नीतीश जेडीयू के अंदर पीएम मैटेरियल हैं. जबकि जेडीयू जाति आधारित जनगणना का दबाव केन्द्र सरकार पर बढ़ा रही है, लेकिन बीजेपी इस पर भी कुछ भी कहने से बचती नज़र आ रही है. ज़ाहिर है जेडीयू के बदले रुख़ से अब सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या नीतीश कुमार कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं?



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com