कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट मिलने से दुनिया भर में हलचल है, लेकिन भारत में इसे लेकर सरकार और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार की राय थोड़ी अलग है. नए यूके स्ट्रेन को लेकर भारत सरकार का साव्स्थ्य विभाग ये तो कह रहा है कि चिंता लाज़मी है, लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है. केन्द्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफ़ेसर के विजय राघवन कहते हैं कि कोरोना के वायरस से वैक्सीन तक के सफ़र में सारे वही दिशा-निर्देश लागू होंगे जो कोरोना की शुरुआत से पालन किए जा रहे हैं. संकेत उपाध्याय के साथ देखें 'खबरों की खबर'...