केरल में बारिश और बाढ़ से साढ़े तीन सौ लोगों की जान चली गई. लाखों लोग बेघर हो गए. राज्य को बीस हज़ार करोड़ का नुकसान हुआ है. हज़ारों लोग अब भी अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं. सदर्न कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल डीआर सोनी ने बताया कि जहां हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां पर भी सेना के जवान पहुंच कर मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को बचाना हमारी ज़िम्मेदारी है. वहीं, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शख़्स का ज़िक्र किया जो नाले से निकलने वाली गैस से चाय बना लिया करता था. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चुटकुले चल पड़े. लेकिन क्या सच मे ऐसा संभव है कि नाले से कोई गैस निकले जिससे चाय बनाई जा सके या खाना पकाया जा सके? गाज़ियाबाद में ऐसी एक कोशिश हो रही है.