बाढ़ ने देश के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है. अब तक देश भर के अलग-अलग हिस्सों को मिलाकर करीब 220 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं. वहीं आंध्र प्रदेश और उड़ीसा में भी बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. अकेले केरल में ही बाढ़ से मरने वालों की संख्या 102 चुकी है, जबकि 59 लोग लापता हैं. साथ करीब 2.5 लाख लोग केरल में राहत शिविरों में रह रहे हैं.