उत्तराखंड (Uttarakhan) में बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट आज सुबह 6 बजे खुल गए. कपाट पूरे विधि-विधान, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए. इस मौक़े पर सेना के बैंड की मधुर धुन भी बजाया गया. साथ ही बदरीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) धाम को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया. जिसकी ख़ूबसूरती देखते ही बनती है. बदरीनाथ दर्शन के लिए हज़ारों श्रद्धालु जुटे हैं. और वे लगातार जयकारा कर रहे हैं. साथ ही वहां श्रद्धालु उत्तराखंड का पारंपरिक वादन और नृत्य कर रहे हैं. इससे पहले गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम में कपाट 10 मई को ही खोल दिए गए थे और अब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा ने पूर्ण स्वरूप को प्राप्त कर लिया है.