Kaun Banega Crorepati 11 के इस कंटेस्टेंट से Amitabh Bachchan उस समय नाराज हो गए जब अजय देवगन से जुड़ा एक सवाल आया. वहीं Naagin 4 का प्रोमो रिलीज हो गया है और रहस्य-रोमांच की नई दुनिया दर्शकों के लिए दस्तक देने जा रही है. वहीं, Bigg Boss 13 के सदस्य अपना रंग दिखाने लगे हैं. गुट बन रहे हैं, और कुछ सदस्य आपस में ही उलझते नजर भी आ रहे हैं. The Kapil Sharma Show में हुई Priyanka Chopra की एंट्री. गुंजन भारद्वाज से जानें टीवी की दुनिया के लेटेस्ट अपडेट्स....