कश्‍मीर में फिर खुली 100 साल पुरानी सिल्‍क फैक्‍ट्री

  • 2:24
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2018
कश्मीर में तीन दशक के बाद करीब 100 साल पुरानी एक सिल्क फ़ैक्ट्री को फिर से खोला गया है. इस फ़ैक्ट्री में पहले करीब 1700 लोग काम करते थे और यहां बने सिल्क के कपड़ों की पूरे विश्व में मांग थी. लेकिन आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं का असर फैक्ट्री पर भी पड़ा. उत्पादन घटने लगा और आख़िर में ये बंद हो गई. अब यहां के पुराने कर्मचारी नए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.

संबंधित वीडियो