कश्मीर : दामाल हांजीपोरा में थाने में ही रहने लगे हैं पुलिस कर्मी

  • 3:35
  • प्रकाशित: सितम्बर 15, 2016
क्षिण कश्मीर में अलगावादियों के उकसावे में आकर निरंकुश भीड़ ने भारी तबाही मचाई है. पुलिस थाने सहित कई सरकारी इमारतें जला डाली हैं. हालात इतने खराब हैं कि पुलिस कर्मी खाकी वर्दी पहनने से डरते हैं और थानों में ही रहते हैं. एनडीटीवी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया तो मुश्किल हालात और चुनौतियों का सामना करता हुआ पुलिस का वह चेहरा सामने आया जो देश के बाकी हिस्सों की पुलिस से जुदा है.

संबंधित वीडियो