उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को फिर हिंसा हुई. हालांकि हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन नियंत्रण में बने हुए हैं. शनिवार सुबह कुछ उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की है और दो दुकानों में आग भी लगा दी. लेकिन पुलिस ने समय रहते हालात पर काबू पा लिया. इलाके में धारा 144 लगी हुई है. शुक्रवार को कासगंज में दो गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कुछ लोग घायल भी हुए. इस मामले में कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति और सद्भाव बनाए रखने और उपद्रवियों से सख़्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.