सिटी सेंटर : कार्ति चिदंबरम 6 मार्च तक CBI रिमांड पर, बनारस में हो रही सुरों की होली

  • 13:46
  • प्रकाशित: मार्च 01, 2018
INX मीडिया केस में पटियाला हाउस कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक सीबीआई रिमांडपर भेज दिया है. करीब 4 घंटे तक चली हाई वोल्टेज सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम भी मौजूग रहे. वहीं अब बात करते हैं रंगों के त्योहार होली की तो, बनारस में रंग भरी एकादशी के बाद से हर तरफ होली का माहोल होता है और यहां होली सिर्फ रंगों और अवीरों से नहीं खेली जाती बल्कि शुरों की भी होली होती है.

संबंधित वीडियो