निर्भया मामले में एक बार फिर डेथ वारंट जारी किया गया है. पटियाला हाउस कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक़ 3 मार्च को चारों दोषियों को फांसी की सज़ा दी जाएगी. फांसी का समय सुबह 6 बजे तय किया गया है. निर्भया के परिजनों ने नया डेथ वारंट जारी होने पर ख़ुशी जताई है. वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि उनके क़ानूनी विकल्प बाक़ी हैं.