Karnataka-Maharashtra Bus Service: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवा फ़िलहाल रोक दी गई है. बताया जा रहा है कि भाषा के विवाद पर ये हालात पैदा हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक विवाद की शुरुआत शुक्रवार को बेलगावी में हुई जहां कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम यानि KSRTC के एक बस कंडक्टर और कुछ यात्रियों के बीच भाषा को लेकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि कंडक्टर ने कन्नड़ में बात की, जबकि यात्री मराठी भाषा में बात करने की मांग कर रहे थे.