जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और जय रंधावा (Jayy Randhawa) की पंजाबी फिल्म बदनाम (Badnaam) 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin Interview) ने NDTV से खास बातचीत में बताया किया कैसी थी उनकी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से दोस्ती? क्या अब भी चल रही है रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) से अनबन, किस तरह हैंडल करती हैं ट्रोल्स को.