कर्नाटक: दुकानों को "60% कन्नड़" के इस्तेमाल वाले निर्देश पर बवाल, हो रहा विरोध-प्रदर्शन

  • 5:17
  • प्रकाशित: दिसम्बर 27, 2023
कर्नाटक में भाषा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दुकानों के नेमबोर्ड पर 60 प्रतिशत कन्नड भाषा के इस्तेमाल वाले बेंगलुरू नगर निगम के निर्देश के बाद कन्नड़ समर्थक समूहों ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया.

संबंधित वीडियो