NDTV Khabar

इंडिया@9: कर्नाटक संकट पर बैठकों का दौर जारी, क्या होगा अगला पड़ाव?

 Share

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को उसकी राज्य सरकारों ने कुछ दिलासा दिया लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को लेकर दिख रही अनिश्चितता के बीच अपनी सरकार वाले इन राज्यों से भी रह-रहकर कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजती रही है. कर्नाटक में जेडीएस के साथ कांग्रेस का गठबंधन कई बार डांवाडोल होता रहा है लेकिन इस बार कुमारस्वामी सरकार पर संकट के गहरे बादल छा गए हैं. कर्नाटक विधानसभा के 13 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं, जिनमें से 8 विधायक कांग्रेस के हैं, जबकि 3 विधायक जेडीएस के हैं, ये सभी विधायक चौबीस घंटे से ज़्यादा समय से मुंबई के होटल सोफिटेल में ठहरे हुए हैं. होटल के बाहर कुछ स्थानीय कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया, लेकिन चाक-चौबंद सुरक्षा के चलते, ये लोग होटल तक नहीं पहुंच पाए. इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधायकों की बैठक कर रहे हैं , वो न्यूयॉर्क से लौटे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com