Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में kaps cafe के कर्मचारियों की भी बाल बाल बची। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा वाले रेस्टोरेंट पर..कल गोलीबारी हुई। हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत लड्डी ने ली। जिस जगह गोलियां चलीं...24 घंटे के भीतर ही..NDTV रिपोर्टर महा सिद्दीकी ने वहां से ग्राउंड रिपोर्ट भेजी। आखिर NDTV के कैमरे में खालिस्तान की बारूदी साजिश का कैसा सच कैप्चर हुआ। और कैसे कपिल शर्मा खालिस्तान के ट्रेप में फंसे? कनाडा में कपिल के कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद..मुंबई पुलिस क्यों सुपर एक्टिव है। ये रिपोर्ट देखिए..खालिस्तान की साजिश का सच समझ आ जाएगा।