उत्तर प्रदेश के कानपुर में लाल इमली कपड़ा मिल एक वक्त में मशहूर फैक्ट्री थी. 1876 में बनी यह मिल आज बंद हो चुकी है, लेकिन यहां काम करने वालों का प्यार मिल से कम नहीं हुआ है. मिल में काम करने वाले कुछ पुराने कर्मचारी आज भी इस मिल के बाहर कपड़े बेच रहे हैं. उनसे बात की हमारे सहयोगी संकेत उपाध्याय ने.