सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार के खिलाफ बिहार के पूर्णिया में एक बड़ी रैली की. इस रैली में उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा. रैली को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगों की आवाज दबाना चाहती है. यही वजह है कि वह NRC और CAA जैसे कानून बनाकर आम लोगों की दिक्कत बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह का कानून हमारे संविधान की आत्मा के खिलाफ है.