शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (Supreme Court PIL) दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कुरान शरीफ (Quran Sharif) से 26 आयतें निकाल दी जाएं क्योंकि ये आतंकवाद सिखाती हैं. इसको लेकर पूरे देश के मुस्लिमों में गु्स्सा है. इस मसले पर मौलाना कल्बे जव्वाद (Kalbe Jawwad) का कहना है कि रिजवी के खिलाफ सीबीआई जांच हो रही है. उनके खिलाफ गबन के आरोप हैं. आरोप है कि ये नेपाल भी गया था, वहां उसकी चीन और पाकिस्तान के कुछ लोगों से मुलाकात हुई थी. इसकी जांच होनी चाहिए. लगता है कि वो आईएसआई (ISI) एजेंट से मिला हुआ है, लेकिन यूपी हुकूमत ने इसे गिरफ्तार नहीं किया है.