शिया वक्फ बोर्ड (Shia Waqf Board)के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi)का विरोध तेज हो गया है. रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कुरान शरीफ (Quran) में 26 ऐसी आयतें हैं, जो आतंकवाद को बढ़ावा देती हैं. लिहाजा उन्हें हटाया जाए. इसको लेकर लखनऊ समेत कई शहरों में रिजवी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए हैं. शिया और सुन्नी दोनों धर्मगुरु इस मसले पर एक मंच पर आ गए हैं. रिजवी को इस्लाम से निकालने और उन्हें किसी भी कब्रिस्तान में जगह न देने तक का ऐलान किया गया है. मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि रिजवी नेपाल और चीन से होकर लौटा है. उसके पीछे आईएसआई का हाथ हो सकता है और सीबीआई जांच के घेरे में भी वो है.