ग्राउंड रिपोर्ट : कैराना में बेटी बनाम बहू...

कैराना की लड़ाई बेटी बनाम बहू की भी है. यहां बीजेपी के दिवंगत सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह की टक्कर आरएलडी की बेगम तबस्सुम हसम से है. साझा विपक्ष का लक्ष्य क़रीब 5 लाख मुस्लिम वोटरों को एकजुट रखना है. 17 लाख वोटरों की इस सीट पर इसलिए एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार उतारा गया है. लेकिन बेगम तबस्सुम के देवर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं और उनकी वजह से ये हिसाब गड़बड़ा सकता है. हमारे सहयोगी अमितोज सिंह की ग्राउंड रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो