UP By Elections 2024: यूपी के उप चुनाव में अचानक से दो फैक्टर की एंट्री हो गई है. प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र सोमवार से ही UPPSC ऑफिस के बाहर धरने पर हैं. आज सुप्रीम कोर्ट से बुलडोज़र एक्शन पर भी फ़ैसला आ गया है. तो सवाल ये है कि ये दोनों फ़ैक्टर चुनाव में कितना असर डालेंगे ! देश की सर्वोच्च अदालत ने बुलडोज़र चलाने पर गाईडलाइन जारी किया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ “बुलडोज़र बाबा” के नाम से जाने जाते हैं. उनका बुलडोज़र मॉडल एमपी से लेकर असम तक चलने लगा है. प्रयागराज में स्टूडेंट अपनी माँग पर अड़े है. सरकार से बातचीत की कोई नतीजा नहीं निकला है. अखिलेश यादव कहते हैं जब देश में चुनाव एक समय हो सकता है तो फिर परीक्षा क्यों नहीं ! स्टूडेंट के विरोध के बहाने समाजवादी पार्टी की नज़र युवा वोटरों पर है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार से अलग लाईन ले ली है. यूपी लोक सेवा आयोग का दावा है कि परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए नई व्यवस्था बनाई गई है.